JJP: हरियाणा में जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) गठबंधन की सरकार बनने पर प्रदेश में गरीब घरों के पढ़ने वाले बच्चों के लिए रहने की व्यवस्था की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक उपमंडल में अंबेडकर छात्रावास बनाए जाएंगे ताकि गरीब बच्चों को रहने के लिए कोई खर्च न उठाना पड़े। किसानों के हित में हर खेत के लिए सरकारी पक्के खाल बनाकर सिंचाई का पानी पहुंचाया जाएगा। यह घोषणा हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने की। वे मंगलवार को नूंह और तिगांव में जेजेपी-एएसपी उम्मीदवारों द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
मेवात के लिए पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कई बड़ी घोषणाएं करते हुए कहा कि जेजेपी ने मेवात की उन्नति के लिए सदैव काम किया है और आगे भी यहां विकास कार्य करवाएं जाएंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यहां सेम की समस्या हल करने के लिए 100 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान उन्होंने पूर्व गठबंधन सरकार में किया था और अब जेजेपी-एएसपी की सरकार बनने पर ड्रेन के माध्यम से सेम का पानी निकालकर किसानों को पूर्ण रूप से सेम की समस्या से राहत पहुंचाई जाएगी। साथ ही मुंबई एक्सप्रेस-वे के कट के नजदीक 2000 एकड़ में बड़ा औद्योगिक हब विकसित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में रोजगार और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए जिले के अंदर एक इंटरनेशनल स्तर का स्टेडियम और गांवों में व्यायामशालाओं की व्यवस्था की जाएगी।
पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने मेवात में सड़कों का सुधारीकरण, मुंबई एक्सप्रेस-वे से मेवात की कनेक्टिविटी, मेडिकल कॉलेज, एटीएल बैटरी का बड़ा कारखाना बनाने जैसे अनेक ऐतिहासिक कार्य किए है। उन्होंने कहा कि थोड़े समय पहले कुछ लोगों द्वारा मेवात का माहौल खराब करने की कोशिश की गई थी, उस संकट के समय में किसी ने मेवात का साथ नहीं दिया, लेकिन जेजेपी ने यहां भाईचारा कायम रखने के लिए मेवात का खुलकर साथ दिया था। दुष्यंत चौटाला ने मेवात के लोगों से आह्वान किया कि वे मेवात की उन्नति के लिए जेजेपी-एएसपी गठबंधन का साथ दे और गठबंधन उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार-प्रसार करके जीत सुनिश्चित करने का काम करें।