JJP-CONGRESS: राज्यसभा चुनावों को लेकर JJP और हुड्डा अब आमने सामने होने लगे है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्यसभा चुनाव के लिए दिग्विजय चौटाला का नाम उछाला है. हुड्डा ने कहा कि दिग्विजय को उम्मीदवार बनाकर जेजेपी को आने आना चाहिए. उस पर जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने प्रतिक्रिया दी है दिग्विजय चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा अपने परिवार के सदस्य को राज्यसभा चुनाव लड़वाएं।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में भूपेंद्र हुड्डा अपनी पत्नी या पुत्रवधू को मैदान में उतारे. वहीं दिग्विजय ने उम्मीदवार बनाने की पेशकश पर हुड्डा का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मुझे दीपेंद्र की तरह पिछले दरवाजे की राजनीति करने की जरूरत नहीं है.
दिग्विजय बोले कि हुड्डा ने सैलजा से छीनकर दीपेंद्र को भेजने के बाद राज्यसभा सीट अब भी परिवार में रखी है .दिग्विजय ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा की सोच परिवारवाद तक सीमित है.
हाल ही में भूपेंद्र हुड्डा ने दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा था कि दुष्यंत भाजपा के साथ मिला हुआ है। वहीं भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि दुष्यंत चौटाला राज्यसभा चुनाव में अपना कैंडिडेट उतार लें, हम साथ देंगे, अपने भाई दिग्विजय चौटाला को मैदान में उतारें, कांग्रेस समर्थन देंगी।