INLD: अभय सिंह चौटाला ने एक बार फिर से हुड्डा पर निशाना साधा है. अभय ने कहा कि हुड्डा ने 10 साल तक सीएम रहते किसानों की जमीनों को जमकर लूटा वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने अपने 10 साल के शासनकाल में प्रोपर्टी आईडी के नाम पर जमकर लूट मचाई।
आज प्रदेश की जनता दोनों ही पार्टियों से लूट अपने साथ हुई लूट का बदला लाने को तैयार है। प्रदेश में अगली सरकार इनेलो-बसपा गठबंधन की बनेगी।
जनसभा को संबोधित करते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि जननायक चौ. देवीलाल के जन्मदिवस पर हुई रैली में उमड़ी भीड़ से कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों में घबराहट है।
अभय ने कहा कि प्रदेश में सीएम बनने का सपना देख रहे भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि हुड्डा के सीएम रहते विकास, रोजगार और नौकरी सभी मामले सिर्फ रोहतक तक सिमट कर रह जाते थे। खासकर सिरसा व फतेहाबाद जिले में तो हुड्डा ने विकास के नाम पर एक पैसा तक खर्च नहीं किया। हुड्डा राज में किसानों की जमीनों पर डाके डाले गए।
एनसीआर की हजारों एकड़ जमीन पर हुड्डा ने कौडियों के भाव कब्जा करके इसे अपने पूंजीपति दोस्तों को कौडियों के भाव सौंप दिया। इसके बाद आई भाजपा का 10 साल का राज झूठ और लूट का राज रहा। फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम ने लोगों को परेशान करने और लूटने में कोई कमी नहीं छोड़ी। अपने ड्राइवर के माध्यम से नौकरियों के नाम पर लोगों को जमकर लूटा गया। ऐसे लूटेरे नेताओं को जनता विधानसभा चुनावों में सबक सिखाने का काम करेगी।