INLD-BSP: हाल ही में अभय सिंह चौटाला ने मायावती से लखनऊ में मुलाकात की थी. कयास थे के ये गठबंधन हरियाणा में हो सकता है. शायद अब इसपे मुहर लग सकती है. हो सकता है कल इसकी औपचारिक घोषणा हो जाए.जानकारी है कि अभय चौटाला विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के साथ चुनावी रण में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि पहले भी ये दोनों दल साथ आ चुके है.
अब फिर 5 साल बाद अभय बहुजन समाज पार्टी के साथ हाथ मिलाएंगे। इसकी आधिकारिक घोषणा 11 जुलाई को चंडीगढ़ में हो सकती है। जानकारी है कि दोनों दलों ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. दरअसल मायावती की नजरें लगभग 20 प्रतिशत दलित वोट बैंक पर है। जो हरियामा की जीटी बेल्ट, फतेहाबाद, सिरसा जैसे कई जिलों पर खासा प्रभाव रखता है.
मायावती हरियाणा में कई दलों के साथ समझौता कर चुकी है. राजकुमार सैनी की हलोपा के साथ साथ चौटाला परिवार के दोलों दलों के साथ उनका गठबंधन हो चुका है. लेकिन कभी उनका ये अलाइंस एक साल से ज्यादा नहीं चला। चौटाला परिवार से उन्होंने तीसरी बार गठबंधन किया है। वे दो बार अभय चौटाला और एक बार दुष्यंत चौटाला के साथ गठबंधन कर चुकी हैँ।