Haryana: हरियाणा में नए जिलों को बनाने की जुगत तेज हो चली है. जहां अंसध का नाम नए जिलें के तौर पर चल रहा था वहीं अब चुनावों से पहले प्रदेश सरकार हरियाणा में एक और नए जिले का गठन कर सकती है।
वैसे तो इस प्रक्रिया को लेकर सरकार ने एक सब कमेटी का गठन किया था जिसकी दो बैठकें तो हो चुकी हैं। जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि हिसार के हांसी को नया जिला बनाया जा सकता है. इसका एक कारण ये भी माना जा रहा है कि हांसी जिला बनने की ज्यादातर शर्तों को पूरा कर रहा है।
फिलहाल हरियाणा में गोहाना और डबवाली, असंध और मानेसर में से किसी को भी जिला बनाने का जिक्र चला हुआ है. सरकार इस पर भी सोच रही है. फिलहाल कैबिनेट सब-कमेटी की बैठक में जिलों, उपमंडल, तहसील व सब-तहसील के गठन को लेकर विचार किया गया है.
एक जिला बनाने के लिए न सिर्फ आबादी, बल्कि गांवों की संख्या, पटवार सर्कल, उप-तहसील, तहसील व सब-डिवीजन तय होते है.