HSSC: हरियाणा में भर्ती रदद् कर दी है. खिलाड़ियों के लिए विभिन्न विभागों में तृतीय श्रेणी के 447 पदों पर नौ मार्च को निकाली गई भर्ती को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने रद्द कर दिया है। खेल कोटे के तहत आउटस्टैंडिंग स्पोर्ट्स पर्सन (ओएसपी) और एलिजिबल स्पोर्ट्सपर्सन के लिए फिर से आवेदन मांगे जाएंगे।
वहीं, प्रदेश सरकार ने सभी विभागों से तृतीय श्रेणी के रिक्त पदों की जानकारी मांगी है ताकि इन्हें भरा जा सके। मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि जिन विभागों ने ग्रुप-सी के पदों पर भर्ती के लिए औपचारिक मांग अपलोड नहीं की है, वे तत्काल हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पोर्टल पर मांग अपलोड करें।
हरियाणा पुलिस में पुरुष सिपाही सामान्य डयूटी के 5 हजार पदों के लिए शारीरिक जांच (पीएमटी) का काम जारी है। पंचकूला में चल रही पीएमटी के लिए पहले चरण में 23 जुलाई तक छह गुणा उम्मीदवार बुलाए गए हैं। एचएसएससी चेयरमैन हिम्मत सिंह का कहना है कि कुल आठ गुणा उम्मीदवारों को शारीरिक मापदंड परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि रोजाना पांच-पांच हजार युवाओं की शारीरिक जांच होगी। इसके बाद महिला सिपाही की पीएमटी का शेड्यूल जारी किया जाएगा।