Hisar: हिसार के जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप ने जिले के 57 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए है. हास ही में गुरुग्राम के भी कई BLO सस्पेंड किए गए थे. इसी कड़ी में हिसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ने हाउस-टू-हाउस वेरिफिकेशन के सर्वे के काम में कोताही बरतने को लेकर यह नोटिस जारी किया है.
जानकारी के अनुसार इसमें हिसार विधानसभा के 23 , हांसी विधानसभा के 24 व आदमपुर विधानसभा के 10 बीएलओ शामिल है. इन सभी बीएलओ को 15 जुलाई सुबह 9 बजे तक उपायुक्त कार्यालय हिसार में लिखित जवाब देना होगा.
अखबार में छपी एक खबर के अनुसार दहिया ने बताया है कि ये BLO हाउस-टू-हाउस वेरिफिकेशन सर्वे का काम पूरा नहीं कर रहे थे. काफी बार इनको कहा भी गया लेकिन काम में कोताही बरती गई. उपायुक्त ने कहा है ये बीएलओ भारतीय निर्वाचन आयोग के आदेशों के प्रति गंभीर नहीं है जो कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 (1) के तहत एक दंडनीय अपराध है.
असल में ये कार्रवाई इसी लिए कि गई है कि ये बीएलओ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त संशोधन का कार्यक्रम करवाया जा रहा है। कार्यक्रम अनुसार 25 जून से 4 जुलाई तक बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन कार्य किया जाना था। लेकिन कुछ बूथ लेवल अधिकारियों ने इस कार्य को पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ पूर्ण न करके ड्यूटी में कोताही एवं अनुशासनहीनता की है। इसलिए इन सभी बीएलओ को 15 जुलाई सुबह 9 बजे उपायुक्त कार्यालय हिसार में लिखित स्पष्टीकरण के साथ उपस्थित होने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया हैं।