Hisar Band: हिसार में लगातार बढ़ते अपराधों को लेकर आज व्यापारियों ने हिसार बंद का ऐलान किया है. आज इस ऐलान के तहत सभी पेट्रोल पंप 8 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे। सुबह के समय खुलने वाली चाय, सब्जी, किराना की दुकानें भी बंद हो गई.
व्यापारियों का आह्वाहन है कि सभी लोग घर से बाहर निकलें. बता दें कि हरियाणा व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने जानकारी दी है कि हाल ही में पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले के बाद बदमाशों ने शोरूम पर 35 राउंड फायरिंग की थी. जिसके बाद अभी तक पुलिस ने किसी बदमाश को नहीं पकड़ा है.
जबकि इस वारदात के महज 24 घंटे के अंदर बदमाशों ने दूसरे दो व्यापारियों से भी 2-2 करोड़ की रंगदारी मांग ली है. उन्होंने कहा कि वारदात के 11 दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। व्यापारियों में दहशत का माहौल है.
बात अकेले हिसार की नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में व्यापारियों को निशाने पर लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम किसी प्रकार का चक्का जाम तो नहीं करेंगे लेकिन इस के लिए हमें 72 संगठनों ने बंद के समर्थन में लिखित प्रस्ताव भेजे हैं।
बता दें कि बदमाशों ने 24 जून सोमवार शाम 3 बजकर 8 मिनट पर ऑटो मार्केट में महिंद्रा कंपनी शोरूम में 5 करोड़ की रंगदारी की पर्ची फेंकने के बाद 35 राउंड फायरिंग की, 25 जून रात 9.20 पर भीम ऑटो मोबाइल के संचालक टीटू बंसल को व्हाटस एप पर कॉल कर 2 करोड़, इसी रात कार एसेसरीज शोरुम के संचालक मनीष गोयल को वॉयस मैसेज कर 2 करोड़ की रंगदारी मांगी थी.
इन तीनों वारदात के आरोपी अब तक नहीं पकड़े गए हैं। व्यापारियों ने 28 जून को हिसार की सभी ऑटो मार्केट बंद कर अपना आक्रोश जाहिर किया था. लेकिन इसके बाद भी आरोपी नहीं पकड़े गए तो 30 जून को बैठक कर 5 जुलाई का हिसार बंद का ऐलान किया गया था।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला प्रधान डॉ. जसवंत ने भी बताया कि आईएमए पूरी तरह से हिसार के व्यापारियों के फैसले के साथ है। दोपहर 12 से 2 बजे तक ओपीडी बंद कर रखकर विरोध जताएंगे। आपातकालीन तथा एंबुलेंस की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।