High Rate: टमाटर एक बार फिर से महंगाई की ऊंचाई पर है. टमारट ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हिमाचल की राजधानी शिमला में टमाटर 100 से 120 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. वहीं, सोलन में टमाटर 90, चंबा में 100, कुल्लू में 70, हमीरपुर में 80, बिलासपुर 70 से 80, नाहन में 70 से 80 और रामपुर में 70 से 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. राजधानी की लोअर बाजार सब्जी मंडी में इन दिनों टमाटर सेब से भी महंगा बिक रहा है।
रॉयल सेब 50 और गोल्डन सेब 80 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है, जबकि टमाटर परचून में 100 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है। वहीं उपनगरों में यही टमाटर 120 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है।
जानकारी के अनुसार सब्जी मंडी में टमाटर 80 से 90 रुपये प्रतिकिलो थोक भाव में बिका। हांलांकि, बीते दिनों टमाटर के दाम गिरकर 60 रुपये तक पहुंच गए थे।
बात अगर हरियाणा की करी जाए तो हरियाणा में भी टमाटर के दाम 80-100 रुपये किलो बिक रहा है. जानकारी है कि दिवाली के बाद नासिक की टमाटर की नई फसल आना शुरू होगी। इसके बाद इसके दामों में गिरावट आने की उम्मीद है।