JAI HIND: छात्रों को लेकर एक नया फरमान जारी किया है. स्कूलों ने कहा है कि अब से प्रार्थना सभा के दौरान बच्चे अभिवादन में गुड मॉर्निंग मैम या सर व नमस्ते की जगह जय हिंद बोला करेंगे.
हरियाणा के शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा है कि स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान होने वाले इस अभिवादन को बदल देने के निर्देश दिए जा चुके हैं.
करनाल में हुई जिला स्तरीय विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचीं मंत्री ने कहा है कि अब से सभी स्कूल प्रबंधकों और मुखिया से जय हिंद अभिवादन शुरू करने करने की अपील की है.
मंत्री की तरफ से कहा गया है कि इसके बदलने के पीछे बच्चों में देश प्रेम व देश भक्ति की ललक पैदा करना है। प्रदेश में साढ़े 14 हजार स्कूलों में 25 लाख बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।