Haryana Mange Hisab: कांग्रेस हरियाणा मांगे हिसाब जनसभा कर रहे है. वे भाजपा से हरियाणा की जनता के लिए 10 साल का हिसाब मांग रहे है. इसी को लेकर जगाधरी के विधायक और कृषि मंत्री कंवर पाल ने अपनी जन आशिर्वाद रैली में कहा कि “काग्रेस का धन्यवाद है कि वे हिसाब मांग रहे हैं”
कवंरपाल ने कहा कि हमारे तो प्रधानमंत्री भी अपने काम का ब्यौरा खुद जनता को दे देते है. तो हम भी अपना हिसाब जनता को दे देंगे, कवंरपाल ने कहा तो क्या बाप-बेटा की जोड़ी को जगाधरी की जनता को हिसाब नहीं देना चाहिए. नहीं बताना चाहिए की बाप-बेटे ने मिलकर हरियाणा में कितना काम किया जगाधरी में कितना काम किया. हुड्डा अपने शासनकाल में जगाधरी के लिए 10 काम भी नहीं गिनवा सकते तो इस हलके के लिए किए हों।
कंवरपाल ने कहा कि हुड्डा 24 घंटे बिजली देने का वादा करते थे, हम तो सिर्फ ये कहते हैं कि ये लोग बस इतना बता दे कि 24 घंटे बिजली देने के लिए काम कहां से शुरू हुआ है या हुआ ही नहीं, कंवरपाल ने कहा है कि भाजपा ने 24 घंटे बिजली दी और 40 प्रतिशत रेट घटाकर दी इसके बाद भी हम 2500 करोड़ के फायदे में हैं।
जगाधरी में हुए ये काम…
कंवरपाल ने कामों का हिसाब दे दिया है. कंवरपाल ने कहा कि हम जगाधरी में बिजली पर 120 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं, जिसके बाद अमेरिका से भी बढ़कर यहां की बिजली व्यवस्था होगी. कृषि मंत्री कंवर पाल ने कहा कि हमने छछरौली में कॉलेज बड़ा करवाया,
आईटीआई बनवाई,
प्रताप नगर में आईटीआई का निर्माण हुआ
तहसील बनाई
मंडी का विस्तार किया गया,
17 स्कूलों को अपग्रेड किया,
जगाधरी से पंचकूला तक फोर लेन मार्ग बनवाया, पूरे क्षेत्र में सड़कें बनवाई,
पुल बनवाए
सीटीपी बनवा रहे हैं,
मेडिकल कॉलेज बन रहा है
कंवरपाल ने हिसाब देते हुए कहा कि ऐसे बहुत से काम हैं जो भाजपा ने करवाए हैं। लेकिन कांग्रेस के राज में एक भी विकास का काम गिनवा दो जो इस क्षेत्र के लिए किया हो.