Haryana: हरियाणा कांग्रेस और हुड्डा ने भर्तियों पर रोक लगवाने को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिख डाला था. जिसके बाद हरियाणा में चुनाव आयोग ने भर्तियां और उनके रिजल्ट पर रोक लगा दी थी. इसी बात को लेकर हरियाणा के बेरोजगार युवाओं ने आज चंडीगढ़ में सड़कों पर उत्तर कर हुड्डा के खिलाफ प्रदर्शन किया. काफी संख्या में बेरोजगार युवा MLA होस्टल की तरफ बढ़े और भूपेंद्र हुड्डा के घर का घेराव करने के लिए निकल पड़े.
वहीं, चंडीगढ़ पुलिस ने युवाओं पर वॉटर कैनन का प्रयोग किया, जिसके बाद दोनों तरफ से झड़प हो गयी। बताया जा रहा है कि कई युवा बुरी तरह से घायल हो गए.
कांग्रेस ने HSSC की ओर से निकाली गईं खेल डिपार्टमेंट में 76 पदों पर भर्ती व हरियाणा पुलिस की 5600 कॉन्स्टेबल भर्तियों के नोटिफिकेशन को लेकर भी शिकायत की थी. जिसके बाद भारत चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव पूरा होने तक हरियाणा में HSSC द्वारा हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल के 5600 पदों, TGT और PTI के 76 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी.