Haryana: 16 सितंबर को नामांकन वापसी का लास्ट दिन था लेकिन कल एक वाक्य सामने आया है. जहां एक कैंडिडेट को 4 मिंट की देरी 5 साल के लिए भारी पड़ गया.
असल में एक अखबार में खबर छपी है कि रोहतक से एक निर्दलीय प्रत्याशी जब आवेदन करने के लिए पहुंचे तब वे मात्र 4 मिनट ही लेट हो गए.
खबर के मुताबिक रोहतक शहर से निर्दलीय चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले धर्मपाल कल आवेदन के आखिरी दिन जब अपना नोमिनेशन फाइल करने के लिए चुनाव आधिकारी के कार्यालय पहुंचे तब वे तय समय से मात्र 4 मिनट लेट हो गए. उसके बाद उनको नोमिनेशन फाइल नहीं करने दिया गया. क्योंकि कल नामांकन का आखिरी दिन था और वे आखिरी मिनट पर चुनाव अधिकारी के पास पहुंचे थे
जानकारी से पता चला है कि वे नामांकल के लिए 11 बजे घर से निकले, पहले तो कार देरी से आई फिर वे दिल्ली बाईपास पर खड़े रहे, फिर तहसील से कागजात तैयार करवाएं, उन्होंने बताया की उन्होंने सोचा की सरकारी काम तो 4 बजे तक होता है. इसलिए नोटरी वैगरह की मुहर लगाकर वे 3 बजकर 4 मिनट पर एसडीएम कार्यलय पहुंचे. लेकिन हरियाणा पुलिस के जवानों ने उनको बाहर ही रोक लिया, जिसके बाद से धर्मपाल ने कहा की मुझे दुख है कि अब 5 साल मुझे इंतजार करना पड़ेगा.