Haryana: अक्तूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन कार्यालय तैयारियां कर रहा है. इसके लिए इलेक्शन कमीशन ने सबसे पहला कदम वोट बनवाने को लेकर है. कमीशन ने इसके लिए 27, 28 जुलाई, और 3 व 4 अगस्त के दिन सभी वोट बनाने का दिन निर्धारित किया है. कमीशन ने आदेश दिये है कि इन तारीखों में सभी बीएलओ अपने अपने पोलिंग स्टेशनों पर मौजूद रहेंगे और लोगों के वोट बनाने का कार्य करेंगे। दौरान बूथ लेवल एजेंट भी बीएलओ के साथ संपर्क में रहेंगे।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया, 25 जुलाई को ड्राफ्ट मतदाता सूचियों का प्रकाशन होगा और 9 अगस्त तक दावे व आपत्तियां दी जा सकती हैं। अंतिम मतदाता सूचियों का प्रकाशन 20 अगस्त, 2024 को होगा।
पंकज अग्रवाल ने कहा कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत व पंचकूला में प्रवासी श्रमिकों की संख्या अधिक है, वहां पर श्रम विभाग वोट बनवाने या पता बदलने के लिए अभियान चलाए साथ ही वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप के माध्यम से भी नागरिक अपना वोट बनवा सकते हैं। इसके अलावा, 1950 पर कॉल करके भी वोट बनवाने के बारे जानकारी हासिल की जा सकती है।