Haryana Martyr: सोहना के एक गांव दौहला से एक सेना का जवान शहीद हो गया. शहीद विकास राघव जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गया. शहीद विकास से करीब पांच साल पहले सेना में भर्ती हुए थे जो अब 10 राजपूत रेजिमेंट में तैनात थे।
शहीद विकाश एक सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों से लोहा लेते हुए वह शहीद हो गए। उनका पार्थिव शरीर आज दोपहर को उनके पैतृक गांव आया जहां उनके अंतिम विदाई देने के लिए लोग उमड़ पड़ें. विकास बेहद गरीब घर से था, घर में पहला ही बच्चा था जो सेना में गया था.
दो महीने बाद ही विकास की शादी थी. शहीद के पिता एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे, लेकिन अब घर पर ही रहते हैं। उनकी माता गृहणी हैं। शहीद के बड़े भाई एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं और उनकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। शहीद विकास राघव 2 राजपूत रेजिमेंट से भर्ती हुए थे
जम्मू-कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए सोहना विधानसभा के ग्राम दौहला के वीर जवान शहीद विकास राघव जी की शहादत को शत-शत नमन।
मां भारती की रक्षा के लिए आपके इस सर्वोच्च बलिदान का देश सदैव ऋणी रहेगा।
हमारे सैनिक हमारा अभिमान हैं, सरकार सदैव शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है।… pic.twitter.com/baL1Ys9Cxh
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 24, 2024