Haryana Congress: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि अगर हमारी सरकार बनती है तो मेवात में बड़ी सौगात दी जाएगी. हुड्डा ने ऐलान किया है कि सरकार बनने पर मेवात में रेल लाइन लेकर आएंगे, वहीं मेवात में यूनिवर्सिटी भी बनाई जाएगी.
हुड्डा आज नूंह में धन्यवादी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे। इस मौके पर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान, गुरुग्राम से कांग्रेस प्रत्याशी रहे राज बब्बर, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज और विधानसभा में कांग्रेस के उप-नेता आफताब अहमद समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
हुड्डा ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने 10 साल में इतना रायता फैला दिया है कि अब इसे 3 महीने में समेटना मुश्किल होगा.
हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर अपराध का सफाया किया जाएगा और प्रदेश में फिर से निवेश का माहौल बनाकर रोजगार सृजन होगा। साथ ही पार्टी की सरकार में बुजुर्गों को ₹6000 पेंशन व कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ दिया जाएगा। महंगाई से राहत देने के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली और ₹500 में रसोई गैस सिलेंडर मुहैया करवाया जाएगा। बेरोजगारी पर नकेल कसने के लिए खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों को भरा जाएगा। हुड्डा ने लोकसभा चुनाव में भारी मात्रा में कांग्रेस को वोट देने के लिए गुरुग्राम की जनता का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि विधानसभा चुनाव में पार्टी को और ज्यादा समर्थन मिलेगा व गुरुग्राम की चारों सीटें कांग्रेस जीतेगी।