Haryana Congress: सैलजा की नाराजगी के बीच उनका एक इंटरव्यू जारी हुआ है. लगता है कि हरियाणा कांग्रेस में अब कुछ भी ठीक नहीं है. सैलजा ने जारी इंटरव्यू में कहा है कि वे भाजपा में नहीं जाएंगी, कांग्रेस उनके खून में है. जो भाजपाई मुझे कांग्रेस छोड़ने की सलाह दे रहे है उनसे ज्यादा राजनैतिक कैरियर है मेरा.
वहीं जारी रिपोर्ट्स के अनुसार सैलजा ने कहा कि बीता हुआ कल कभी लौट कर नहीं आता, साथ ही डिप्टी सीएम के पद को लेने से भी उन्होंने साफ इंकार कर दिया है. यानी सैलजा सीएम पर से नीचे समझौता करने के मूड में नहीं है. बता दें कि सैलजा फिलहाल चुनावी प्रचार से दूर है. हाईकमान उनकी नाराजगी से वाकिफ है.
दौरे हुए रद्द
फिलहाल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे का अंबाला, करनाल दौरा रद्द हो गया है. यहां उनकी रैली होने वाली थी जो अब रद्द हो गई है. जानकारी है कि अब हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा व हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौ उदयभान पुलिस लाइन में रैली को संबोधित करेंगे.
वहीं भूपेंद्र हुड्डा को भी हाईकमान की तरफ से समझाया गया है कि वे सीनियर नेताओं को इग्नोर नहीं कर सकते है. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्टस की माने तो कुमारी सैलजा ने सीएम की कुर्सी पर क्लेम कर दिया है.