Haryana: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने HSSC चेयरमैन की शिकायत की थी. शिकायत थी के चेयरमैन द्वारा कांग्रेस पार्टी को युवा विरोधी बताया है. ऐसे में अब चुनाव आयोग को कर्मचारी चयन आयोग ने अपना स्पष्टीकरण दे दिया है.
आयोग की तरफ से हिम्मत सिंह ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा, चेयरमैन या आयोग से जुड़े किसी भी व्यक्ति ने इस प्रकार की कोई बयानबाजी नहीं की है। जिसके बाद से आयोग ने HSSC को क्लीन चिट देदी है.
कांग्रेस पहले भी कर चुकी है शिकायत
बता दें कि कांग्रेस पार्टी के नेता जयराम रमेश ने नौकरियों का परिणाम जारी नहीं करने को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की थी. जिसके बाद भर्तियों पर रोक लग गई थी. वहीं अब इस मुद्दे पर सियासत काफी गर्म हो चली है.
भाजपा इस मुद्दे को भुनाने के लिए कांग्रेस पर युवा विरोधी होने का आरोप लगा रही है, जबकि कांग्रेस भर्ती लटकाने को लेकर भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है।