Haryana: आज सीएम हाउस चंडीगढ़ में ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों से सीएम सैनी ने मुलाकात की. सीएम ने सभी खिलाड़ियों से मिलकर उनका अभिवादन किया. आचार सहिता के कारण सम्मान समारोह रद्द हो गया था. जिसके बाद अब सभी खिलाड़ियों को सीएम हाउस में सम्मानित किया गया .
Aman Shehrawat
झज्जर जिले के बीरोहड़ के रहने वाले ओलंपिक कांस्य पदक विजेता 21 वर्षीय पहलवान अमन सहरावत का आज संत कबीर कुटीर पर स्वागत और अभिनंदन किया।
अमन आप पर पूरे देश और प्रदेश को गर्व है।
महज 10 साल की उम्र से विपरीत परिस्थितियों में आपने जो कुश्ती में कठिन तप किया वो अद्भुत है।
हरियाणा… pic.twitter.com/jPbBPKPD1Y
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 19, 2024
Nisha Dahiya, Ritika Hooda
पेरिस ओलंपिक में चोटिल होने के बाद भी मैदान नहीं छोड़ने वाली और देश के लिए मेडल हासिल करने के लिए शेरनी की तरह लड़ने वाली महिला पहलवान निशा दहिया और रितिका हुड्डा का संत कबीर कुटीर पर अभिनंदन किया।
रितिका ने भी क्वार्टर फाइनल तक पहुंचकर जो जज़्बा और कौशल दिखाया वो सराहनीय है।… pic.twitter.com/iG3WeTkFn0
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 19, 2024