Haryana: प्रदेश में आज शाम छह बजे चुनाव का प्रचार थम जाएगा. आज के बाद से प्रचार पर तो रोक है, मगर प्रत्याशी व उनके उनके समर्थक डोर-टू-डोर अभियान करना चाहते है तो वे कर सकते है. लेकिन स्टार प्रचारको पर पूरी तरह से रोक होगी.
इस बारे सभी पार्टियों से लेकर प्रत्याशियों को निर्देश जारी कर दिया है। आज शाम छह बजे से लेकर पांच अक्टूबर की शाम छह बजे तक शराब के वितरण पर भी रोक है जिसको लेकर चुनाव आयोग ने आबकारी एवं कराधान विभाग को आदेश दिया कि वे नजर रखें. चुनाव आयोग ने विभाग के साथ पुलिस को सौंपी भी जिम्मेंदारी सौंपी है.
आज तीन अक्टूबर यानी आज छह बजे से पहले तक अधिकतर प्रत्याशियों ने 10 से 15 जगह प्रचार अभियान चलाने की प्लानिंग कर रखी है. जो वे कर सकते है.
चुनाव आयोग का सख्त निर्देश है कि छह बजे के बाद कहीं भी सभा जारी रही जो उसे रूकवा दिया जाएगा. छह बजे के बाद कहीं भी लाउडस्पीकर का शोर हुआ तो कार्रवाई होगी.