Haryana: हरियाणा में ED ने बड़ी कार्रवाई की है. ED ने गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और दिल्ली समेत जयपुर में करीब 44.09 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से अटैच कर लिया है. जानकारी के अनुसार यह सारी संपति कांग्रेस नेता राव दान सिंह की थी.
क्या-क्या जब्त हुआ
ED ने गुरुग्राम के कोबन रेजिडेंसी में 31 फ्लैट, सेक्टर 99A और हरसरू गांव की 2.25 एकड़ जमीन अटैच की है। जिनका सारा संबंध सनसिटी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और आईएलडी ग्रुप से बताया गया है. जिसके मालिक विधायक राव दान सिंह और उनके बेटे अक्षत सिंह है.
बता दें कि ईडी ने यह कार्रवाई सीबीआई द्वारा मैसर्स एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड पर दर्ज FIR के आधार पर की है। आरोप है कि इन लोगों ने बैंकों के 1392.86 करोड़ रुपये का घोटाला किया.
वहीं जांच में पाया गया था कि बैंकों से लिया गया पैसा अन्य कंपनियों को असुरक्षित ऋण और अग्रिम भुगतान के रूप में दिया गया। इन लोगों ने लोन की माफी, फर्जी लेन-देन और बुक्स ऑफ अकाउंट में हेरफेर करके इस धन का उपयोग जमीन और अन्य लंबी अवधि की योजनाओं में किया। साथ ही बुक्स ऑफ अकाउंट में भी फर्जीवाड़ा किया गया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।