Hansi Hatyakand: दिनदहाड़े जेजेपी नेता की हत्या के बाद पूरा हांसी हिसार शहर दहल गया था. कुछ दिनों से हिसार में व्यापारियों को धमकी मिल रही है. वहीं कुछ व्यापारियों के शोरुम के बाहर तो फायरिंग तक हुई. जिसको लेकर हिसार बंद बुलाया गया था. लेकिन अब शोरुम के मालिक और जजपा नेता की सरेआम हत्या के बाद हिसार दहशत के साये में है.
वहीं परिजनों ने आज सैनी का शव लेने से इनकार कर दिया उनका कहना है जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते वे यहां से नहीं उठेंगे. वहीं व्यापारी उनके परिवार को 1 करोड़ के मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग पर अड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होती, मृतक का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। साथ ही व्यापारियों ने कल हांसी बंद का ऐलान कर दिया है।
बता दें कि JJP नेता सैनी की हत्या से भड़के लोगों ने दिल्ली सिरसा हाईवे जाम कर दिया है। जिसके बाद हांसी के SP मकसूद अहमद ने मोके पर आकर हत्या के मुख्य आरोपी का खुलासा कर दिया है. SP ने कहा कि कि इस पूरे केस के साजिशकर्ता विकास है, जो जेल में बंद है. वहीं से हत्याा की साजिश रची गई है. क्योंकि मृतक का विकास के साथ विवाद चला आ रहा था।
पुलिस ने कहा कि अब हम प्रोडक्शन वारंट उसे अपने अंडर लेंगे. हमारी टीम उसे लेने के लिए जेल भी पहुंच चुकी है. उसकी गिरफ्तारी डालकर रिमांड पर लेने के बाद सख्ती से पूछताछ की जाएगी. जिसके बाद करीब डेढ़ घंटे बाद जाम खोल दिया।
हांसी के एसपी मकसूद अहमद ने कहा कि इस पूरे केस में शामिल संदिग्धों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। कुछ लोगों को आईडेंटिफाई भी किया है। उनके पीछे हमारी 5 टीमें लगी हुई है जो जगह-जगह पर रेड और दबिश कर रही है। बहुत जल्द हम रिजल्ट दिखाएंगे।.