Kisaan Andolan: शंभू बॉर्डर को खोलने का आज आखिरी दिन था. लेकिन हरियाणा सरकार ने अब तक बॉर्डर से बैरिकेट नहीं हटाए है. वहीं इतने दिन से बंद पड़े शंभू बॉर्डर खोलने के मुद्दे पर हाईकोर्ट के फैसले के बाद से दोनों पक्षों की तरफ से हलचल सी बढ़ गई हैं.
बॉर्डर खुलने की बात सुनते ही किसानों ने दिल्ली कूच को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. लेकिन इसके इतर हरियाणा सरकार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है.
हरियाणा सरकार की तरफ से उच्चतम न्यायालय में दायर स्पेशल लीव पिटीशन (एसएलपी) पर इस हफ्ते सुनवाई हो सकती है. बीते हफ्ते भी हरियाणा सरकार द्वारा एसएलपी दायर की गई थी।.
हालांकि सरकार की नजर पूरी तरह से किसानों की रणनीति पर है। हरियाणा सरकार नहीं चाहती की किसान बॉर्डर क्रॉस करें. वहीं हरियाणा सरकार ने केंद्र से भी संपर्क साधा है.
वहीं हरियाणा सरकार के सीनियर एडिशनल एडवोकेट जनरल लोकेश सिन्हल ने कहा कि इस हफ्ते एसएलपी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है. वहीं सरकार का कहना है कि अगर किसान सक्रिय हुए या किसान आंदोलन ने जोर पकड़ा तो सरकार कोई भी जोखिम लेना नहीं चाहेगी.
वहीं, अंबाला में होने वाले विरोध प्रदर्शन को लेकर सरकार सतर्क हैं। हरियाणा पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर रखी है। एक दो दिन में आसपास के जिलों में भी धारा 144 लगाने की घोषणा की जा सकती है।