Exam: बोर्ड ने साफ कहा, इन छात्रों को नहीं मिलेगा इस परीक्षा का रोल नंबर, देखें
Exam: Group-C: ग्रुप सी की भर्ती के लिए परीक्षा होने वाली है. भर्ती के 15 हजार 755 पदों के लिए CET मेंस की परीक्षा आयोजित की जा रही है. जिसको लेकर रोल नं जारी हो चुके है.
लेकिन अब HSSC ने जानकारी दी है कि इन भर्तियों में पिछड़े वर्ग के उन उम्मीदवारों को रोल नंबर नहीं दिया जाएगा जिनके सर्टिफिकेट दो साल से ज्यादा पुराने हैं।
HSSC के अधिकारियों ने दो टूक कहा है कि जिन युवाओं के एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए है वे चाहे तो हाई कोर्ट में जा सकते है लेकिन HSSC सरकार के नियमों का ही अनुसरण करेगा।
वैसे जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट पहले ही कुछ अभ्यर्थी को प्रोविजनल आधार पर परीक्षा में बैठने की अनुमति दे चुका है, ये अनुमति उन लोगों को मिली है जिन्होंने अदालत की शरण ली थी। इन युवाओं के सर्टिफिकेट को पुराना बताकर भर्ती प्रक्रिया से वंचित करने की दलील हाई कोर्ट ने वैसे अस्वीकार कर दी थी अब चाहें तो ये युवा भी जा सकते है.