EC: हरियाणा में 1 अक्टूबर को चुनाव होने है जिसका रिजल्ट 4 अक्तूबर को आना है. लेकिन हरियाणा के कई राजनैतिक दलों ने EC को पत्र लिखा था कि वे इस तारीख को आगे बढ़ा दे. क्योंकि प्रदेश में छुट्टियां है. प्रदेश में 28 तारीख से लेकर 3 तारीख की छुट्टियां इनेलो, बीजेपी, समेत सभी दलों ने आग्रह किया था कि प्रबल संभावना है कि इन 5 दिनों की छुट्टियों के कारण वोटिंग प्रभावित हो सकती है.
इसी लेकर अब खबर सामने आरही है. खबर बै कि 1 अक्तूबर को प्रदेश में चुनाव नहीं होंगे! ये 7-8 अक्टूबर को हो सकते है, हालांकि इसका निर्णय मंगलवार को केंद्रीय चुनाव आयोग लेगा. केंद्रिय चुनाव आयोग इसपर अपना फैसला सुना सकता है. यानी मगंलवार को इसका फैसला आ सकता है. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसकी प्रबल संभावना है कि चुनाव 7-8 को ही होंगे. हालांकि मंगलवार को फैसला EC सुनाएगा