Election Commission: हरियाणा में चुनाव आयोग ने भर्तियों को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया है. हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी CEO पंकज अग्रवाल ने कहा है कि हरियाणा में आचार संहिता के दौरान किसी भी प्रकार की सरकारी भर्ती पर कोई रोक नहीं लगेगी.
EC हरियाणा में स्पष्ट कहा है कि इस दौरान HSSC और HPSC भर्ती के विज्ञापन निकाल सकता है। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ये भी कहा कि इसको लेकर कांग्रेस की शिकायत आई थी जिसका जवाब उन्हें भेज दिया गया है।
उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा के बाद जिन अधिकारियों की ट्रांसफर हुए, उसके लिए आयोग की ओर से पहले परमिशन ली गई थी। इसके अलावा सरकार से किसी नई परमिशन के लिए उनके पास किसी भी तरह की कोई अर्जी नहीं आई है.