EC: हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए सभी नेताओं ने कमर कस ली है. इसको लेकर सभी नेताओं नें प्रचार शुरू कर दिया है। अब शहरो में गावों में यहां-वहां मनमर्जी से होर्डिंग-बैनर लगा रहे नेताओं पर EC शिकंजा कसने जा रहा है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा है कि इसके लिए एक निर्धारित जगह होगी जिसके लिए आवेदन करना होगा, साथ ही कहा गया है कि सभी पंफलेट पर प्रिंटिंग प्रेस का नाम व नंबर अंकित होना चाहिए, अन्यथा संबंधित प्रिंटिंग प्रेस व सामग्री वितरित करने वाले दल या उम्मीदवार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
अग्रवाल ने एक अपील भी की है. EC ने सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को इंटरनेट मीडिया पर अफवाह फैलाने से सावधान रहने की अपील की है। वही आगे कहा कि किसी भी संदिग्ध सूचना को आगे शेयर करने से पहले संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) से पुष्टि करें. वरना झूठी व भ्रामक सूचना फैलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.