Digvijay Chautala: सिद्धू मूसेवाला फैंस क्लब और अयास संस्था द्वारा पुरुष और महिला वर्ग में हुई मैराथन गांव शेरगढ़ से शुरू हुई, जो कि गोविंद सिंह स्टेडियम डबवाली में खत्म हुई। इस मैराथन में हजारों युवाओं के साथ जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने दौड़ लगाई और शहीदों के प्रति अपना सम्मान जाहिर किया। मुख्य अतिथि के तौर पहुंचे दिग्विजय ने मैराथन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान सभी ने डबवाली से नशे के खात्मे का संकल्प लिया।
इससे पहले जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने गांव सावंत खेड़ा में प्रसिद्ध गायक स्व. सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गायक सिद्धू मूसेवाला ने अपनी अद्भुत गायकी से करोड़ों फैंस का दिल जीता, वह कल्पना से परे है। उन्होंने कहा कि वे युवाओं के ऐसे आइकॉन थे, जिन्हें सदैव याद रखा जाएगा। इस अवसर पर सिद्धू मूसेवाला फैंस क्लब के सैकड़ों सदस्य मौजूद थे।
मैराथन में भाग लेने के बाद दिग्विजय सिंह चौटाला ने इसे डबवाली में ऐतिहासिक पल बताया और कहा कि शहीदों के प्रति जिस प्रकार सामाजिक संस्था अयास और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (श्री अमृतसर साहिब) द्वारा युवाओं में देश के शहीदों के प्रति नमन करने के लिए मैराथन आयोजित की गई, वह सभी के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि मैराथन के दौरान खिलाड़ियों में उत्साह को देखकर वे खासे उत्साहित हैं। दिग्विजय ने कहा कि दोनों संस्थाओं का यह प्रयास डबवाली में खेलों के प्रति युवाओं में आकर्षण के हिसाब से क्रांति ला देगा।