Congress: सिरसा से चुनाव लड़ चुके गोकुल सेतिया ने आज कांग्रेस जॉइन कर ली है। गोकुल सेतिया के कई दिनों से कांग्रेस में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे. 2019 में आजाद लड़कर उन्होंने गोपाल कांडा को कड़ी टक्कर दी थीऔर मात्र 602 वोट से हार थे. गोकुल सेतिया के कांग्रेस में जाने के बाद से कांडा की मुसीबते बढ़ सकती है.
बता दें कि गोकुल सेतिया का परिवार पुराना कांग्रेसी रहा है और उनके नाना लक्ष्मण दास अरोड़ा कांग्रेस में थे और 5 बार विधायक रहे रहे हैं। गोकुल सेतिया की मां सुनीता सेतिया 2014 में भाजपा की टिकट पर सिरसा से चुनाव लड़ चुकी हैं, मगर वह हार गई थी।
इसके बाद भाजपा से उनके व परिवार के रिश्ते बिगड़ गए और सेतिया परिवार ने भाजपा छोड़ दी थी। गोकुल सेतिया ने कहा-कांग्रेस की सरकार बनना तय कांग्रेस जॉइन करने के बाद गोकुल सेतिया ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन रही है।
हम चाहते हैं कि हमारे इलाके की भागीदारी सरकार के अंदर हो। ताकि 10-15 साल से हमारे इलाके को इग्नोर किया जा रहा है हमारे इलाके का विकास हो सके। मैं बीजेपी में था और सरकार में होते हुए मैंने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए थे। मगर उनको यह चीजें हजम नहीं हुई। उन्होंने मेरा टिकट काट दिया। मैंने निर्दलीय चुनाव लड़ा। सिरसा के लोगों को भरपूर आशीर्वाद दिया। 600 वोट से मैं हार गया था।