Congress: कांग्रेस की टिकट पाने वालों के लिए ये समय बड़ा मुश्किल भरा है. हर कोई जोर अजमाइस पर है कि उसे टिकट मिले. ऐसे में एक सीट ऐसी भी है जिसपर कांग्रेस हाईकमान चितिंत है.
फरीदाबाद NIT जहां पर 2019 में कांग्रेस जीती थी. इस बार यहां से कांग्रेस टिकट पर सबसे ज्यादा मुशिकल है. नीरज शर्मा विधायक यहां के मौजूदा विधायक है. तो जाहिर है मौजूदा विधायक की टिकट काटना मुश्किल है.
वहीं दूसरा नाम है तीन बार के पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना का. हालांकि वे तीन और सीट पर दावेदारी कर रहे है. मगर उनकी पहली पंसद फरीदाबाद NITहै.
इसके अलावा टिकट पाने की दौड़ में पूर्व पार्षद एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नजदीकी जगन डागर, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान संजीव चौधरी, वेदपाल सरपंच, जफर अख्तर, राजकुमार भड़ाना, लुकमान रमीज, सुदेश डागर व अब्दुल गफ्फार कुरैशी भी शामिल हैं।
असल में कांग्रेस के लिए टिकटो के वितरण में यहां बड़ी समस्या आने वाली है. अवतार सिंह 1991, 2005 और 2009 में सांसद रहे हैं. इसके अलावा मेरठ से सांसद रहे हैं। अवतार भड़ाना यूपी की मीरापुर सीट से विधायक भी रहे हैं। अवतार भड़ाना ने जेवर सीट से भी विधानसभा का चुनाव लड़ा था, पर हार गए थे. वहीं फरीदाबाद NITसे दो बार चुनाव लड़े थे दोनो चुनाव हार गए थे. वहीं मौजूदा विधायक की टिकट काटना मश्किल होगा.