Congress: दिल्लीः कांग्रेस का चुनावी मेनिफेस्टो हुआ रिलीज़
सात वादे, पक्के इरादे के तहत कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टों में दी 7 बड़ी गारंटी
सभी महिलाओं (18-60 आयु) को 2000 रुपये प्रति माह देगी कांग्रेस सरकार
500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा
बुजुर्गों, दिव्यांगों व विधवाओं को 6000 पेंशन देगी कांग्रेस सरकार
कर्मचारियों को ओपीएस देगी कांग्रेस सरकार
सरकारी विभागों में 2 लाख पक्की भर्तियां करेगी कांग्रेस सरकार
हरियाणा को नशा मुक्त बनाएगी कांग्रेस सरकार, तस्करों पर लगेगी नकेल
राजस्थान की कांग्रेस सरकार की तर्ज पर 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज (चिरंजीवी योजना)
महंगाई से राहत के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी
100-100 ग़ज़ के मुफ्त प्लॉट व पक्का मकान देने की योजना फिर होगी शुरू
कांग्रेस सरकार किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी देगी
किसानों को तुरंत मुआवजे का प्रावधान किया
ओबीसी की क्रिमी लेयर सीमा को बढ़ाकर 10 लाख किया जाएगा
सभी जातियों की जनसंख्या पता लगाने के लिए जातिगत सर्वे करवाया जाएगा
कांग्रेस सरकार के दौरान हरियाणा विकास में नंबर वन था- चौ. उयदभान
फिर से हरियाणा को रोजगार, उद्योग, कृषि, खिलाड़ी, उद्योग व कानून व्यवस्था में नंबर वन बनाएगी- – चौ. उयदभान
किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के नाम बनेगा एक स्मारक
शहीद किसानों के परिवारों को सरकारी नौकरी का भी वादा
मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया ख़ुलासा
चंडीगढ़ में जारी होगा पूरा मेनिफस्टो