Congress: दीपेंद्र ने छेड़ दी देश में नई बहस, इस वर्ग के लिए ये सब बोला
Congress: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा लगातार कोई न कोई मुद्दा उठा रहे है. इस बार दीपेंद्र ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है. दीपेंद्र ने अनुसूचित जाति और जनजाति (एससी-एसटी) की तरह लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में अति पिछड़ा वर्ग (बीसी-ए) के लिए सीटें आरक्षित करने की मांग कर डाली. यह मांग दीपेंद्र द्वारा लोकसभा में उठाई गई.
हाल ही में दीपेंद्र ने लोकसभा के नियम 377 के तहत स्पीकर से इस पर चर्चा करने की अनुमति मांगी थी, उसके बाद ही उन्होंने BC-A वर्ग के लिए लोकसभा व विधानसभा सीटें आरक्षित करने का मुद्दा सदन में गूंजा.
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लोकसभा व विधानसभा सीटों पर BC-A वर्ग को भी आधिकार होना चाहिए की वे एससी-एसटी की तरह अपनी पसंद के जनप्रतिनिधि चुनकर लोकसभा तथा विधानसभा में भेज सके. लेकिन ये सब तब संभव होगा जब जातिगत जनगणना होगी, दीपेंद्र ने कहा कि भविष्य में नया परिसीमन होने वाला है, इस पर काम किया जा सकता है.
बीसी-ए के तहत ये समाज होते हैं शामिल
बीसी-ए के तहत पारंपरिक शिल्पकार, दस्तकार और कलाकार आते हैं।
जांगड़ा समाज,
प्रजापति कुम्हार समाज,
विश्वकर्मा समाज,
पांचाल समाज,
स्वर्णकार सोनी समाज,
सेन समाज,
कश्यप समाज,
पाल गड़रिया समाज,
जोगी समाज,
तेली समाज,
धोबी समाज,
कंबोज समाज,
धीमान समाज,
छिंपा समाज,
बैरागी समाज,
रोहिला समाज और मनियार समाज इसी वर्ग में हैं।
दीपेंद्र ने साफ कहा कि देश प्रदेश में हर गांव कस्बों जिलो में बीसी वर्ग रहता है लेकिन उनका कोई जन प्रतिनिधि नहीं है. इस पर काम करके ये किया जा सकता है.