Congress: कांग्रेस को एक बार फिर से झटका लगा है. कांग्रेस से पूर्व विधायक व भूपेंद्र हुड्डा के बेदह करीबी रहे जयतीर्थ दहिया ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक जयतीर्थ दहिया ने कहा कि मैं राई हलके से विधायक रहा हूं और टिकट का प्रबल दावेदार था मेंरी टिकट काट दी गई, कांग्रेस में टिकटें बिकती है. दहिया ने कहा कि मुझे जिस तरीके जलील कर पार्टी ने टिकट नहीं दिया, मैंने आज अपना त्यागपत्र डाक से पार्टी आलाकमान को भेज दिया है।
जयतीर्थ दहिया और 2009 और 2014 में कांग्रेस की टिकट पर राई से विधायक बने थे. जबकि 2019 में वे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली से हार गए थे. जयतीर्थ दहिया ने कई गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने कांग्रेस हाईकमान पर आरोप लगाते हुए कहा कि राई की टिकट में पैसों का लेनदेन हुआ है. वह अब कांग्रेस में नहीं हैं।
बता दें कि जयतीर्थ दहिया के पिता चौधरी रिजक राम दहिया 1972 में कांग्रेस की टिकट पर और 1977 में जनता पार्टी की टिकट पर विधायक व मंत्री भी रहे है.