Congress: नौकरियों पर कांग्रेसी लगातार घिर रहे है. एक के बाद एक विवादित बयान इन कांग्रेसी नेताओं द्वारा दिए जा रहे है. एक के बाद एक बयान के बाद अब इस कड़ी में एक और कांग्रेस नेता का नाम जुड़ गया है. घरौंडा से कांग्रेस कैंडिडेट वीरेंद्र राठौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जिसमें वीरेंद्र राठौर कह रहे है कि “मैं कुनबों के हिसाब से नौकरी लगावाऊंगा। मुझे पता है कि यह काम हिमालय चढ़ने जितना मुश्किल है, लेकिन मैं हिमालय चढ़ने के लिए हिम्मत रखता हूं”
इतना ही नहीं विरेंद्र राठौर ने मौजूदा विधायक हरविंद्र कल्याण को चेतावनी दी है के जब भी सरकार बदलेगी तभी हरविंदर कल्याण के हैफेड विभाग की सभी फाइलें खोली जाएंगी. इतना ही नहीं राठौर ने मौजूदा कमिश्नर को भी धमकी देते हुए कहा कि “जो ये डेपुटेशन पर दिल्ली से यहां आया हुआ हैं, वह भी दिल्ली जाने की तैयारी कर लें”
बता दें कि अब तक कई कांग्रेस नेता ऐसा विवादित बयान दे चुके है. सबसे पहले फरीदाबाद के एनआईटी से कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा ने ऐसा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि नौकरियां वोट के हिसाब से मिलेंगी, वहीं असंध से कांग्रेस उम्मीदवार शमशेर सिंह गोगी ने तो यहां तक कह दिया था कि अपना. अपने रिश्तेदारों का खयाल रखूंगा, वहीं नौकरियों को लेकर फरीदाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार लखन सिंगला भी ऐसा ही एक विवादित बयान दे चुके है. इसमें कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व होडल से प्रत्याशी उदयभान भी शामिल है. वे भी ऐसा ही नौकरियों से जुड़ा बयान दे चुके है.