Congress: भारतीय जनता पार्टी में बगावत शुरु हो गई है. 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होते ही भगदड़ का सिलसिला है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौजूदा विधायक से लेकर मंत्रियों तक ने इस्तीफे सौंप दिए है. वही रतिया से बीजेपी विधायक लक्ष्मण नापा ने जैसे ही इस्तीफा दिया वे तुरंत दिल्ली जाकर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया. पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा और प्रदेशाध्यक्ष उदयभान सिंह के नेतृत्व में उन्होंने कांग्रेस पार्टी की ज्वाइन की.
हरियाणा कांग्रेस में हुई बड़ी ज्वाइनिंग।
आज दिल्ली में रतिया से बीजेपी के विधायक श्री लक्ष्मण नापा जी ने अपने साथियों और सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी का दामन थामा।
शामिल होने वाले साथियों में रतिया हलके के करीब 22 गांवों के सरपंच, ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि… pic.twitter.com/r6wucakUP8
— Udai Bhan (@INCUdaiBhan) September 5, 2024
बता दें कि रतिया विधानसभा सीट से बीजेपी ने इस बार सिरसा लोकसभा सीट से पूर्व में सांसद रही सुनीता दुग्गल को प्रत्याशी बनाया है, जिससे नाराज होकर लक्ष्मण नापा ने बीजेपी को अलविदा कह दिया.