Congress: कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के काफिले पर फायरिंग की घटना में नया मोड़ आ गया है. पता चला है कि यह हमला प्रदीप चौधरी के काफिले पर हुआ ही नहीं था.
असल में जिस गोल्डी पर हमला हुआ वो एक अपराधी है. जिसपर अंबाला, यमुनानगर, पंचकुला. लालडू़, मोहाली जैसे शहरों में केस चला हुआ है. गोल्डी पर करीब 29 केस दर्ज है. जो अलग-अलग धाराओं में है.
खबर है कि गोल्डी कुछ सामान लेने के लिए रुका था तभी 3 राउंड फायर हुए. ये हमला निजी खुंदक का हो सकता है. जिसे कांग्रेस नेता के काफिले पर हमला हुआ बताया जा रहा था,
जानकारी है कि काफिला आगे जा चुका था फिर ये हमला हुआ. वहीं पुलिस ने फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए 4 टीमें गठित कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.