PMO: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पीएम आवास पर मुलाकात की . इस मुलाकात में हरियाणा में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी सीएम ने पीएम को दी। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री से अग्निवीर व प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा गरीब कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हरियाणा के अग्निवीरों को प्रदेश सरकार द्वारा बड़ा लाभ देने का फैसला किया गया है।
अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों की भर्ती में 10 प्रतिशत होरिजेंटल आरक्षण का लाभ व आयु में 5 और 3 साल की नियमानुसार छूट, रोजगार के लिए 5 लाख तक ऋण बिना ब्याज देने सहित विभिन्न फैसले लिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अग्निवीर योजना पर प्रधानमंत्री का फोकस है.
जानकारी के लिए बता दे की देश में हरियाणा पहला ऐसा राज्य है जहां अग्निवीरों को लेकर ऐसा कुछ किया गया है. पीएम मोदी ने इसपर ज्यादा विस्तार के बात की. लोकसभा के चुनावों में ये सबसे बड़ा मुद्दा रहा था.