CM Saini: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आजकल एक के बाद एक घोषणाएं कर रहे है. अब सीएम सैनी ने प्रदेश में एक बड़ी घोषणा कर सकते है. सीएम प्रदेश के अस्थायी कर्मचारियों को रेगुलर करने का ऐलान कर सकते हैं।
इसको लेकर रेगुलराइजेशन पॉलिसी बनाने का काम अंतिम चरण में चल रहा है। हालांकि इस पर काम तो काफी पहले शुरू हो गया था लेकिन अब इसमें कई प्रकार के मसौदे तैयार किए गए।
सरकार द्वारा अब इसे अंतिम प्रारुप देने का काम चल रहा है. वैसे हाल ही में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने भी रेगुलराइजेशन पॉलिसी बनाने पर विचार करने के लिए कहा था.
हालांकि जानकारी है कि सरकार हरियाणा कौशल रोजगार निगम में पोर्ट हुए कर्मचारियों को ही रेगुलर कर सकती है. सरकार द्वारा जानकारी मिली है कि जो अस्थायी कर्मचारी सरकारी विभागों, बोडों, निगमों और सरकार के संगठनों में कांट्रैक्ट पर लगे हुए हैं और वे हरियाणा कौशल रोजगार निगम में पोर्ट हो गए हैं, उन्हें रेगुलर कर सकते है। लेकिन ये तय करना बाकि है कि 10 साल, सात साल, पांच साल की सेवा में से कितने साल तक की सेवा वाले अस्थायी कर्मचारियों को रेगुलर करेंगे
वहीं फिलहात कुछ कर्मचारी ऐसे भी हैं, जो हरियाणा कौशल रोजगार निगम में पोर्ट नहीं हुए हैं और विभागों, बोडों, निगमों में ही कार्यरत हैं। जब पॉलिसी फाइनल होगी तो उससे पहले ऐसे कर्मचारियों के बारे में भी फैसला होगा.