Karnal: सीएम नायब सिंह सैनी आज करनाल के दौरे पर थे. यहां उन्होंने ऑक्सीवन की शुरुआत की साथ ही त्रिवेणी का पौधा भी लगाया. साथ ही आज इस ऑक्सीवन में एक साथ 20 हजार पौधे लगाए गए. सीएम सैनी ने बताया कि आज करनाल में दो परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है, पहली योजना है 50 हजार वन मित्र, यानी इस के तहत जो पौधा लगाएंगे उसे हर एक पौधे पर 20 रुपए वन मित्र को दिए जाएंगे.
दूसरी योजना-सीएम सैनी ने जानकारी दी के पीएम मोदी की जो योजना थी के “एक पेड़ मां के नाम” यानी जो भी इस योजना के तहत पेड़ लगाएगा और उसके बाद वो सरंक्षण के लिए वन मित्र को हैंड ओवर देगा. उसके भी 10 रुपए हमारी तरफ से दिए जाएंगे.
सीएम ने बताया कि आज अलग-अलग संस्थाओं के लोगों ने एक समय के अंदर 20 हजार पौधे लगाए हैं, मैं ये अपील भी करूंगा कि इस वर्षा ऋतु में एक अच्छा अवसर है पौधा लगाने का.
अगर परिवार में भी कोई खुशी का प्रोग्राम है तो हमें पेड़ लगाना चाहिए. हमारी सरकार 18 करोड़ पौधे पिछले 10 साल में लगा चुकी हैं. जो 1 करोड़ पौधे लगाने का हमारा संकल्प है.