CJI: भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) धनंजय वाई चंद्रचूड़ ने नए चीफ व अपने उत्तराधिकारी को लेकर प्रक्रिया शुरु कर दी है. डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के सबसे सीनियर जज, जस्टिस संजीव खन्ना की सिफारिश केंद्र सरकार के पास भेजी है. मौजूदा CJI ने अगले सीजेआई के रूप में जस्टिस खन्ना रो वरीयता दी है.
बतां दें कि 10 नवंबर को CJI चंद्रचूड़ की सेवानिवृत्ति हो रहे है. उसी के ठीक बाद नियुक्त होने वाले जस्टिस खन्ना अपनी सेवा 13 मई 2025 तक बतौर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के रूप देंगे, उनका कार्यकाल करीब 6 महीने का ही होगा।
बता दें कि सीनियर जज संजीव ने कई अहम फैसले दिए है. फिर वो दिल्ली के सीएम केजरीवाल की जमानत को या शिक्षा मंत्री व डिप्टी सीएम दिल्ली का केस हो. कई हाईप्रोफाइल केस में अपने फैसले सुनाने वाले जज संजीव अगले CJI होंगे