CET; हरियाणा में CET का पेपर होने जा रहा है. इसी को लेकर विभाग के चेयरमैन ने ट्वीट कर कहा कि निराश होने की जरुरत नहीं है. इस आगे कि तैयारी की जाए. बता दें कि अपडेट है कि हरियाणा सरकार दिसम्बर महीने में नया सीईटी लेने जा रही है. जिसके द्वारा कई विभागों भर्तियां की जाएंगी
इस बार CET के माध्यम से हरियाणा पुलिस में S.I. के 400 पदों पर, चालक के 450 पदों पर, परिचालक के 3500 पदों पर, MPHW के 800 पदों पर, क्लर्क के 4000 पदों पर, A. L. M. के 3500 पदों पर,
वहीं V. L. D. के 800 पदों पर, एक्शन रिकोर्ड़र के 400 पदों पर, मन्डी़ सुपरवाइज़र के 600 पदों पर, हरियाणा पुलिस के 4000 पदों पर, महिला पुलिस के 500 पदों पर, (JBT (ROH) के 3000 पद HTET के आधार पर) (TGT all subjects के 4500 पदों पर HTET के आधार पर) भर्ती होने जा रही है।
इसी के साथ ग्रुप D की 8000 पदों पर भी भर्ती की जा सकती है. जानकारी है कि अबकी बार Group C, D का एक ही Exam होगा.
“असफल होना हार नहीं है, लेकिन असफल होके फिर कोशिश न करना हार है ।” pic.twitter.com/tvYEQO4XvZ
— Himmat Singh (@advhimmatsingh) October 18, 2024