Canada Ban Visa: एक बड़ी खबर आ रही है. खबर है कनाडा में पढ़ने की इच्छा रखने वाले भारतीयों के लिए. कनाडा की मौजूदा सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. सरकार बड़ा कदम उठाते हुए स्टडी परमिट की संख्या में कटौती करने का ऐलान किया है. कनाडा ने यह कदम अस्थायी निवासियों की बढ़ती संख्या को कम करने के लिए दिए किया है.
साथ ही ट्रुडो की सरकार ने विदेशी कर्मचारी नियमों को भी कड़ा करने का ऐलान किया है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट किया है कि “हम इस साल 35% कम अंतरराष्ट्रीय छात्र परमिट दे रहे हैं. और अगले साल, यह संख्या 10% और कम हो जाएगी.” उन्होंने कहा, “इमिग्रेशन हमारी अर्थव्यवस्था के लिए एक लाभ है – लेकिन जब बुरे लोग सिस्टम का दुरुपयोग करते हैं और छात्रों का फायदा उठाते हैं, तो हम उन पर कार्रवाई करते हैं.”
Les paiements de l’Allocation canadienne pour enfants seront versés aujourd’hui.
L’Allocation a permis de sortir des centaines de milliers d’enfants de la pauvreté et a apporté un soulagement à de nombreuses familles qui travaillent fort. pic.twitter.com/6sASehe6UU
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) September 20, 2024
जानकारी के लिए बता दें कि इमिग्रेशन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कनाडा ने 2023 में 5,09,390 और 2024 के पहले सात महीनों में 1,75,920 को मंजूरी दी है
अब कनाडा के नए कदम से 2025 में जारी किए गए इंटरनेशनल स्टडी परमिटों की संख्या घटकर 4,37,000 रह जाएगी. ये बदलाव कुछ छात्रों और अस्थायी विदेशी कर्मचारियों के स्पाउस के लिए वर्क परमिट पात्रता को भी सीमित कर देंगे.