Budget 2024: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश हो रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने युवाओं के लिए बड़ी जानकारी दी है. वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान कहा कि बजट में मिडिल क्लास, रोजगार पर फोकस है. उन्होंने कहा कि आने वाले 5 साल में रोजगार बढ़ाने पर सरकार 2 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी. साथ ही मंत्री ने कहा कि 5 साल में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए पैकेज पर फोकस रहेगा.
मंत्री ने कहा कि शिक्षा और स्किल बढ़ाने पर भी हमारी सरकार 4.8 लाख करोड़ रुपये का आवंटन करेगी. सरकार की ओर से विकसित भारत के लिए 9 प्राथमिकताएं तय की गईं हैं जिनमें युवाओं को रोजगार देना शामिल है.
नौकरी करने वालों को मिला बड़ा तौहफा
वित्त मंत्री ने कहा कि हम नौकरी करने वालों को तोहफा देने जा रहे है. सरकार पहली बार नौकरी पाने वालों को अतिरिक्त PF दे गी. सरकार के मुताबिक इस फैसले से 30 लाख नए कर्मचारियों को फायदा होगा.
स्किल लोन भी दिया जाएगा
सरकार की ओर से कहा गया है कि बजट में छात्रों का भी खास ख्याल रखा गया है. इसके लिए मॉडल स्किल लोन मिलेगा. छात्रों को 7.5 लाख का मॉडल स्किल लोन मिलेगा. मॉडल स्किल लोन से 25,000 छात्रों को फायदा होगा. 5 साल में 20 लाख युवाओं को स्किल्ड बनाएंगे. ऊंची डोमेस्टिक एजुकेशन के लिए 10 लाख तक कर्ज है.
मंत्री सीतारण ने कहा है कि इस बजट से 1 लाख रुपये सालाना से कम वेतन वालों को DBT सुविधा मिलेगी. इसके अलावा 20 लाख युवा PM योजना के तहत स्किल्ड होंगे. सरकार अगले 5 साल में 20 लाख युवा को स्किल्ड करेंगे.