Bronze Medal: पेरिस ओलंपिक 2024 भारत का पहला मेडल आ गया है. हरियाणा की मनु भाकर ने भारत को पहला पदक दिलाया है. मनु भाकर ने विमेंस के 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग फाइनल में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. मनु भाकर शूटिंग में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला और चौथी खिलाड़ी बनीं है.
मनु भाकर की जीत पर राष्ट्रपति से लेकर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने बधाई दी। वहीं, भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी मनु भारक को जीत की बधाई दी। वहीं, ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिवन बिंद्रा ने भी मनु को जीत की बधाई दी.
19 वर्षीय मनु भाकर ने पहली सीरीज में 98/100 स्कोर किया, जिससे वह दूसरे स्थान पर रहीं थी। लेकिन इसके बाद अपनी दूसरी सीरीज में उनकी पिस्टल खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें पूरी पिस्टल नहीं, बल्कि केवल खराब लीवर को बदलने की अनुमति दी गई। इस प्रक्रिया में उन्होंने बहुत समय गंवाया और अपनी स्थिति सुधारने की पूरी कोशिश की। लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी।
वो तब आखिर में 12वीं स्थान पर खिसक गईं और फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहीं। इस घटना ने उनकी 25 मीटर पिस्टल और मिक्स्ड टीम स्पर्धाओं को भी प्रभावित किया। मनु निराश थीं लेकिन उन्होंने वापसी की और पेरिस ओलिंपिक्स में भारत को मेडल दिलाया।
इस इवेंट में कोरिया की ओह ये जिन ने गोल्ड जीता। उन्होंने 243.2 पॉइंट स्कोर करके ओलिंपिक रिकॉर्ड बनाया। कोरिया की ही किम येजी ने सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने 241.3 पॉइंट बनाए।