Breaking News: 1 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि 4 अक्टूबर को हरियाणा में किसकी सरकार है उसका खुलासा हो जाएगा.
लेकिन चुनाव में अभी 2 से ढाई महीने तक का समय है. जिसको लेकर पहला ओपिनियन पोल सामने आ गया है.
असल में हरियाणा चुनाव को लेकर टाइम्स नाऊ और मैटराइज ने सर्वे किया है. इस सर्वे के अनुसार इस बार भी हरियाणा में हंग असेंबली होने के चांस है.
किसको कितनी सीटें
ओपिनियन पोल में बीजेपी गठबंधन को 37-42 सीट, कांग्रेस को 33-38 सीट, जेजेपी को 3-8 अन्य को 7-12 सीटें दी है
पंसदीदा सीएम हरियाणा
बात अगर पंसदीदा मुख्यमंत्री की बात की जाए तो ओपिनियन पोल के अनुसार हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बतौर मुख्यमंत्री 40% लोगों ने बहुत अच्छा, 21% ने औसत, 24 % ने अच्छा नहीं बताया. जबकि 15 % लोग अस्पष्ट थे.
सर्वे में जाट फैक्टर पर भी बात की गई है.
सर्वे में बताया गया है कि हरियाणा में जाट बनाम गैर-जाट मुद्दा रहेगा. 38 प्रतिशत लोगो ने कहा है कि ये मुद्दा है. वहीं 43 प्रतिशत लोगों ने इसे साफ नकारा है. 19 प्रतिशत लोगों ने कहा कि कुछ कह नहीं सकते.
कितना वोट परसेंट है
सर्वे में मतों के मामले में हरियाणा में भाजपा गठबंधन को 35.2 प्रतिशत, कांग्रेस को 31.6 प्रतिशत, जेजेपी: 12.4 प्रतिशत और अन्य को 20.8 प्रतिशत मत मिलने का पूरा पूरा अनुमान है.