Breaking News: ED ने हरियाणा में आज बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने डाडम के बड़े खनन व्यापारी वेदपाल तंवर की संपति को अटैच किया है. ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वेदपाल तंवर की करीब 56.97 करोड़ की संपति अटैच की है,
बता दें कि 2019 में वेदपाल तंवर ने गोवर्धन माइन्स के साथ मिलकर काम शुरू किया था। जहां 1 जनवरी 2022 को डाडम की पहाडी में बड़ा हादसा हो गया। जिसमें पत्थरों के नीचे दब कर 5 लोगों की मौत हो गई थी। तंवर दो बार चुनाव भी लड़ चुके है, वे 2010 के मिर्चपुर (हिसार) कांड के बाद गांव से पलायन करने वाले समाज विशेष के लोगों को हिसार में कैमरी रोड स्थित अपने फार्म हाउस पर शरण देने से चर्चा में आए थे
ED, New Delhi has provisionally attached movable and immovable assets worth Rs. 56.97 Crore in the case of M/s. Goverdhan Mines and Minerals (GMM), Hisar, Haryana, Vedpal Singh Tanwar and others under the provisions of the PMLA, 2002. The movable assets in the form of cash, bank…
— ED (@dir_ed) September 28, 2024