BJP: कैथल की राजनीति को लेकर आए दिन कुछ न कुछ निकल कर सामने आता रहता है. फिलहाल भाजपा तीन नामों को लेकर काफी कंन्फ्यूज है. कैथल भाजपा मौजूदा विधायक लीलाराम, नगर परिषद की चेयर पर्सन सुरभि गर्ग और हाल ही में भाजपा में शामिल हुए राम प्रताप गुप्ता टिकट की रेस में है.
हालांकि लीला राम मौजूदा विधायक है और उनकी दो ऑडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रही है. जिसमें वो RSS प्रमुख मोहन भागवत के बारे में बोल रहे है. और दूसरी में एक समाज के ऊपर टिप्पणी की गई है तो टिकट की राह में मुश्किल पैदा कर सकती है.
वहीं सुरभि गर्ग चेयर पर्सन के चुनाव के बाद टिकट की रेस में है. लेकिन उनके ससुर सुरेश गर्ग ने अग्रवाल सम्मान सम्मेलन में खुले मंच से अपना समर्थन राम प्रताप गुप्ता को दिया था.
राम प्रताप गुप्ता भी एक प्रसिद्ध समाजसेवी है. अभी भाजपा में शामिल हुए है. वही अग्रवाल सम्मान सम्मलेन में सुरेश गर्ग नोच का रामप्रताप को समर्थन देना भी उनकी दावेदारी को मजबूत करता दिखाई दे रहा है। फिलहाल देखना होगा की भाजपा किस पर अपना दांव खेंलेगी