BJP:भाजपा नेता जिलेराम शर्मा ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. खबरों की माने तो उन्होंने देर शाम वर्केरों की मीटिंग बुलाई जिसके बाद पार्टी झंडे उतार कर पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है.
खबर तो ये भी है कि वे आजाद मैदान में कुदने की तैयारी कर रहे है. जिले राम शर्मा 8 महीने पहले ही पार्टी में शामिल हुए थे. उनके उपर कांग्रेस सरकार में मंत्री रहते कंबोपुरा सरपंच हत्याकांड में मुख्य आरोपी होने का आरोप भी था. पार्टी ने यहां से नए चेहरे योगेंद्र राणा को उम्मीदवार बनाया है.
वहीं, 2 नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन दो नेताओं में नारनौल से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिव कुमार महता और बड़खल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता राजन मुथरेजा शामिल हैं। राजन ने भाजपा कोषाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है। साथ ही बीजेपी को एक और बड़ा झटका लगा है प्रदेश प्रवक्ता सत्यव्रत शास्त्री ने बीजेपी को अलविदा कह दिया है. वे नारनौल से मांग रहे थे बीजेपी की टिकट
वहीं, दूसरी लिस्ट में भाजपा की टिकट न मिलने पर 2019 में नूंह से उम्मीदवार रहे जाकिर हुसैन ने अपने घर से भाजपा के झंडे उतार दिए हैं। क्योंकि भाजपा ने राज्य मंत्री संजय सिंह नूंह से चुनाव टिकट दी है. इसके बाद उनके बेटे ताहिर हुसैन ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया है।