BJP-CONGRESS: भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स को लीगल नोटिस भेजा है. औमप्रकाश धनखड़ ने अपने वकील के माध्यम से यह नोटिस भेजा है. लीगल नोटिस मे कहा गया है कि कांग्रेस विधायक को 15 दिन के अंदर औमरप्रकास धनखड़ पर लगाए झूठे तथ्यहीन आरोपों के बारे में सबूत देना होगा।
धनखड़ ने कहा है कि अगर विधायक सबूत नहीं दे पाते है तो उन्हें बादली हलके की जनता और धनखड़ से बिना शर्त माफी मांगनी पड़ेगी.
लीगल नोटिस के अनुसार अगर कुलदीप वत्स झूठे और तथ्यहीन आरोपों के सबूत नही दे पाते है और न ही माफी मांग पाते है तो ऐसे में धनखड़ उनपर कानूनी कार्रवाई करवा सकते है.
गौरतलब है कि बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने भाजपा के राष्ट्रीय सचिव धनखड़ पर प्रेस कांफ्रेंस में हलके के विकास में बाधा डालने के आरोप लगाए थे. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस विधायक द्वारा मीडिया को उक्त आरोपों के कोई सबूत तो नहीं दिए गए लेकिन उनपर गहरे आरोप जरुर लगाए थे।