BJP: रादौर पहुंचे सीएम सैनी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर व्यंग्य कसा. सैनी ने कहा कि हुड्डा का तो वो हिसाब है, सूत न कपास और लट्ठम लठ हौरे। मुख्यमंत्री ने शायराना अंदाजा में जवाब देते हुए कहा कि “दिल में कसक लिए फिरते हैं, चेहरे पर हजारों नकाब लिए फिरते हैं, जिनके खुद के बही खाते खराब हैं वो हमारा हिसाब लिए फिरते हैं”
बता दें कि हुड्डा हरियाणा में हरियाणा मांगे हिसाब लेकर यात्रा कर रहे थे. जिसको लेकर सीएम ने उनपर तंज कसा था. वहीं सीएम सैनी ने साथ ही अपने कामों का हिसाब दिया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव में जनता से झूठे वायदे कर एक बार फिर से प्रदेश को भ्रष्टाचार की दलदल में ले जाने का प्रयास कर रही है। जबकि हमारे कार्यकाल में कितने काम हुए सबको पता है. सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि प्रदेश की जनता को दोबारा पर्ची खर्ची वाला शासन दिया जाए। कांग्रेस के प्रत्याशी खुलेआम अपनी भ्रष्टाचार वाली मंशा जाहिर कर रहे है। जिसे प्रदेश की जनता देख व सुन रही है।
पांच अक्टूबर को जनता अपनी वोट की ताकत से कांग्रेस पार्टी को आईसीयू में भेजने का काम करेगी। भूपेद्र सिंह हुड्डा जो हमारा हिसाब मांग रहे है, उनसे मैंने भी उनके 10 वर्ष का हिसाब मांगा था लेकिन आज तक उनका कोई जवाब नहीं आया।